सेमीफाइनल के लिए इंग्लैंड-इटली की जंग आज

सेमीफाइनल के लिए इंग्लैंड-इटली की जंग आज

सेमीफाइनल के लिए इंग्लैंड-इटली की जंग आजकीव (यूक्रेन) : यूरो कप-2012 के तहत रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में इंग्लैंड और इटली की टीमें आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। इंग्लैंड की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 1968 की चैम्पियन टीम इटली के सामने होगी। दोनों टीमों ने लीग चरण में कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है।

इंग्लैंड ने अपना पहला लीग मुकाबला फ्रांस के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने स्वीडन को 3-2 से हराया था वहीं लीग के तीसरे और अंतिम मुकाबले में इंग्लिश टीम ने सह मेजबान यूक्रेन को 1-0 से पराजित किया था। इंग्लैंड की टीम ने सात अंक अर्जित कर ग्रुप-`डी` में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

उधर, इटली की टीम ने भी लीग स्तर पर अपना पहला मुकाबला मौजूदा यूरो कप चैम्पियन और विश्व चैम्पियन स्पेन से 1-1 से ड्रॉ खेला था जबकि उसका दूसरा मुकाबला भी क्रोएशिया से 1-1 से ड्रॉ रहा था। तीसरे और अंतिम लीग मुकाबले में इटली ने आयरलैंड को 2-0 से हराया था। इटली की टीम पांच अंक के साथ ग्रुप-`सी` में दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम आठ में जगह बनाई है।

दोनों टीमों में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। इंग्लैंड की टीम स्टार खिलाड़ी वायने रूनी के आने से मजबूत हुई है। रूनी ने दो मैचों के निलम्बन के बाद अंतिम लीग मुकाबले में यूक्रेन के खिलाफ वापसी की थी। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ शानदार अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

रूनी ने इस मुकाबले में एक गोल किया था जो निर्णायक साबित हुआ। स्ट्राइकर डैनी वेलबैक के `बैकहील फ्लिक` गोल को भला कौन भूल सकता है, जिन्होंने स्वीडन के खिलाफ थियो वालकॉट की ओर से दिए गए एक खूबसूरत पास पर विजयी गोल कर खूब वाहवाही लूटी।

दूसरी ओर, वर्ष 2000 में उप विजेता से संतोष करने वाली इटली की टीम इस बार एक कदम आगे बढ़ना चाहेगी। स्टार स्ट्राइकर मारियो बोलोटेली से इटली को काफी उम्मीदे होंगी, जिन्हें अंतिम लीग मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी उतारा गया था। इस मुकाबले में बोलोटेली ने मैच के अंतिम क्षणों में गोल कर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 11:10

comments powered by Disqus