सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी डेयरडेविल्स

सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी डेयरडेविल्स

सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी डेयरडेविल्ससेंचुरियन : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के अपने अंतिम लीग मुकाबले में मंगलवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी।

इस चैम्पियनिश में डेयरडेविल्स के रूप में एकमात्र आईपीएल टीम बची हुई है। डेयरडेविल्स रविवार को आस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज कर कुल 10 अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। टाइटंस आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

अपने पिछले मुकाबले में डेयरडेविल्स ने स्कॉर्चर्स की ओर से दिए गए 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 45 रन के कुल योग पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 44 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद डेयरडेविल्स की ओर से कोई भी विशेषज्ञ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था। जयवर्धने, उन्मुक्त चंद, केविन पीटरसन और रॉस टेलर सस्ते में आउट हो गए थे।

उधर, टाइटंस को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 99 रनों से मात दी थी। टाइटंस को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी जैक्स रुडॉल्फ और हेनरी डेविड्स के कंधों पर होगी। शुरुआती दो मुकाबलों में दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है।

स्कॉर्चर्स के खिलाफ रुडॉल्फ और डेविड्स ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े थे जबकि ऑकलैंड एसेस के खिलाफ 74 रनों की साझेदारी की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 09:34

comments powered by Disqus