Last Updated: Friday, September 23, 2011, 08:17
टोक्यो: (जापान) भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का जापान ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी है.
टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने शुक्रवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जुआन गु को 21-17, 21-13 से पराजित किया. सायना को इस मुकाबले को जीतने के लिए 30 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा.
इससे पहले, विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त सायना ने गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की मिंगतियान फू को 21-17, 21-16 से शिकस्त दी थी. इस टूर्नामेंट में सायना के रूप में एकमात्र भारतीय चुनौती बची हुई है.
First Published: Friday, September 23, 2011, 13:47