Last Updated: Friday, October 26, 2012, 10:37
इस्तानबुल : विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) टूर चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है।
डब्ल्यूटीए के मुताबिक कुल 4,900,000 डॉलर इनामी राशि वाले डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के रेड ग्रुप राउंड रॉबिन लीग के एकल मुकाबले में गुरुवार को सेरेना ने विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 6-4, 6-4 से पराजित किया। मौजूदा चैम्पियनशिप में सेरेना की लगातार यह तीसरी जीत है।
एक अन्य मुकाबले में चीन की ली ना ने जर्मनी की अंगेलिक केरबर को 6-4, 6-3 से पटखनी दी। उधर, व्हाइट ग्रुप में इटली की सारा इरानी ने आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को 6-3, 2-6, 6-0 से शिकस्त दी। उल्लेखनीय है कि सेरेना ने पहले मुकाबले में केरबर को जबकि दूसरे मुकाबले में ली ना को हराया था। इरानी को पहले मुकाबले में रूस की मारिया शारापोवा ने पराजित किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 10:37