सैफ खिताब कब्जाने का है भारत का इरादा - Zee News हिंदी

सैफ खिताब कब्जाने का है भारत का इरादा

नई दिल्ली : भारतीय टीम रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में फुटबाल सैफ चैम्पियनशिप के फाइनल में अफगानिस्तान से भिड़ेगी तो सभी की निगाहें फार्म में चल रहे सुनील छेत्री पर लगी होंगी।

 

पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया के संन्यास की घोषणा के बाद टीम उनकी अनुपस्थिति में अपना पहला टूर्नामेंट जीतने मैदान पर उतरेगी। पांच बार की गत चैम्पियन भारतीय टीम इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट में अपने दबदबे को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम पहली बार सैफ चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है और वह भी टूर्नामेंट में अपने शानदार सफर के बाद खिताब जीतकर यह साबित करने का प्रयास करेगी कि वह सिर्फ भाग्य के सहारे ही फाइनल में नहीं पहुंची है। इसमें कोई शक नहीं कि दोनों टीमों में भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि उसने सेमीफाइनल में मालदीव को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि अफगानिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल को अतिरिक्त समय में 1-0 से हराने में मशक्कत करनी पड़ी।

 

अफगानिस्तान के दो स्टार स्ट्राइकर बेलाल आरेजाऊ और सेंजार अहमदी अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं। आरेजाऊ छह गोल कर छेत्री के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं। छेत्री और आरेजाऊ के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा। दिल्ली के स्टार सुनील छेत्री ने शुक्रवार को मालदीव के खिलाफ मैच में अली अशफाक के मुकाबले शानदार प्रदर्शन कर दो गोल किये और वह साढ़े तीन साल पहले एएफसी चैलेंज कप फाइनल में उसी जादू को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे जिसमें उनकी हैट्रिक से भारत ने 24 साल बाद एशियाई कप में प्रवेश किया था। इस बार सिर्फ अंतर स्टेडियम का ही होगा क्योंकि एएफसी चैलेंज कप अम्बेडकर स्टेडियम में खेला गया था जो राष्ट्रीय टीम के लिए काफी भाग्यशाली रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 10, 2011, 18:12

comments powered by Disqus