सैमुएल्स का दोहरा शतक, वेस्टंइडीज मजबूत

सैमुएल्स का दोहरा शतक, वेस्टंइडीज मजबूत

सैमुएल्स का दोहरा शतक, वेस्टंइडीज मजबूत खुलना (बांग्लादेश) : मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्लन सैमुएल्स (260) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, डेरेन ब्रावो (127) और अनुभवी शिवनारायण चंद्रपॉल (नाबाद 109) के शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शेख अबु नासिर स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 564 रन बना लिए।

कैरेबियाई टीम ने अब तक 177 रनों की बढ़त हासिल कर इस टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। दिन का खेल खत्म होने तक चंद्रपॉल के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (4) रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 241 रन बनाए थे।

कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज ब्रावो (85) और सैमुएल्स (109) ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की। ब्रावो 127 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्पिनर सोहाग गाजी की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। ब्रावो ने सैमुएल्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 326 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद सैमुएल्स मैराथन पारी खेलकर आउट हुए। सैमुएल्स को रुबेल हुसैन की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी इलियास सनी ने कैच किया। सैमुल्स ने अपनी पारी के दौरान 455 गेंदों का सामना कर 31 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने चंद्रपॉल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रन जोड़े।

बांग्लादेश की ओर से गाजी और हुसैन ने दो-दो विकेट झटके।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे जिनमें अबुल हसन के सर्वाधिक 113 रन शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 16:47

comments powered by Disqus