Last Updated: Monday, January 7, 2013, 18:58

नई दिल्ली : पिछले साल चोट के कारण अधिकतर समय कोर्ट से दूर रहने वाले सोमदेव देववर्मन ने नये साल के शुरू में ही एटीपी टेनिस रैंकिंग के एकल में 112 स्थान की लंबी छलांग लगायी है। प्रकाश अमृतराज की रैंकिंग में 114 स्थान का सुधार हुआ है। सोमदेव और अमृतराज की रैंकिंग में यह सुधार साल के पहले एटीपी टूर्नामेंट चेन्नई ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाने के कारण हुआ।
सोमदेव अब 552वें और अमृतराज 437वें स्थान पर पहुंच गये हैं। युकी भांबरी अब भी एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी बने हुए हैं लेकिन चेन्नई में पहले दौर में बाहर होने के कारण वह 20 पायदान नीचे 237वें स्थान पर खिसक गये हैं। इस बीच युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस पहले की तरह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
महेश भूपति (11वें) और रोहन बोपन्ना (12वें स्थान) की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं आया है। उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा अपनी अमेरिकी जोड़ीदार बैथेनी माटेक सैंडर्स के साथ मिलकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का युगल खिताब जीतने के बावजूद 12वें स्थान पर बनी हुई हैं। उनके अब 4755 रेटिंग अंक हैं। सानिया एकल में 281वें स्थान पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 18:58