सोमदेव ने चाइना ओपन के लिये क्वालीफाई किया

सोमदेव ने चाइना ओपन के लिये क्वालीफाई किया

बीजिंग : भारत के सोमदेव देववर्मन ने ऊंची रैंकिंग वाले इटली के पाओलो लोरेंजी को हराकर एटीपी चाइना ओपन के एकल वर्ग में क्वालीफाई कर लिया है।

विश्व रैंकिंग में 97वें नंबर पर काबिज सोमदेव ने अपने से 12 रैंकिंग ऊपर वाले प्रतिद्वंद्वी को दूसरे क्वालीफाइंग मैच में 3-6, 7-6, 6-3 से हराया।

पहले दौर में सोमदेव ने दुनिया के 60वें नंबर के खिलाड़ी राबिन हास को 2-6, 6-4, 6-0 से हराया था। मुख्य ड्रा में पहले मैच में उनका सामना दुनिया के 31वें नंबर के खिलाडी फर्नांडो वर्डास्को से होगा। यदि वह उसे हरा देते हैं तो उनका अगले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से सामना हो सकता है।

युगल वर्ग में लिएंडर पेस और कनाडा के डेनियल नेस्टर को शीर्ष वरीयता मिली है। वे पहले दौर में अमेरिका के जान इसनेर और सैम क्वेरी से खेलेंगे। महेश भूपति और स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेड को दूसरी वरीयता मिली है जो जोकोविच और स्विटजरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका से खेलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 13:50

comments powered by Disqus