सोशल मीडिया में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर सचिन

सोशल मीडिया में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर सचिन

सोशल मीडिया में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर सचिन
नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर दुनिया के नामचीन खिलाड़ियों की लोकप्रियता पर नजर रखने वाली एक प्रमुख वेबसाइट फेमकाउंट ने ‘शतकों का शतक’ ठोकने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को सोशल मीडिया के 10 सर्वकालिक लोकप्रिय खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है।

मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फेमकाउंट द्वारा आज जारी इस ताजा सूची में वह एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो शीर्ष 10 में जगह बनाने कामयाब हुए हैं। बेबसाइट ने तेंदुलकर को सातवें पायदान पर रखा है। फेमकाउंट के मुताबिक सोशल मीडिया में शीर्ष 10 लोकप्रिय खिलाड़ियों में पांच फुटबाल और चार बास्केटबॉल से हैं।

इस सूची में पहले स्थान पर पुर्तगाल के स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं । रोनाल्डो के फेसबुक पर 48,624,597 प्रशसंक, माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर 13,209,767 फालोवर हैं। उनके सबसे बड़े यूट्यूब अकाउंट को अब तक 7,754,910 लोगों ने देखा है। फेसकाउंट के मुताबिक रोनाल्डो के सोशल मीडिया में 27 करोड़ से अधिक प्रशंसक हैं। अर्जेंटीना के फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी सोशल मीडिया में लोकप्रियता के मामले में दूसरे नंबर पर हैं । वेबसाइट के मुताबिक सोशल मीडिया में मेसी के 17 करोड से अधिक प्रशंसक हैं।

फेसबुक पर उनके सबसे बड़े अकाउंट पर 38,204,281 प्रशसंक हैं और ट्विटर पर उनके 1,189,547 फालोवर हैं। यूट्यूब पर उनके अकाउंट को 4,146,072 लोगों ने देखा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 12:43

comments powered by Disqus