Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 15:57

पुणे : लंदन ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने कहा कि खेलों को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने अन्य राज्यों से भी महाराष्ट्र और हरियाणा की राह पर चलकर खेलों को बढ़ावा देने की अपील की।
नारंग ने लंदन से लौटने के बाद यहां सम्मान समारोह में कहा, ‘खेल बच्चे के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं और इसलिए इन्हें उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।’ नारंग को ‘गन फोर ग्लोरी’ अकादमी में महाराष्ट्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री पदमाकर वाल्वी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर ओलंपियन राही सरनोबट और उनके माता पिता को भी सम्मानित किया गया।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए दो राज्यों की तारीफ करते हुए नारंग ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र दूसरे राज्यों के लिए उदाहरण हैं। उन्हें भी इन राज्यों का अनुसरण करके अपने आधारभूत ढांचे का विकास करना चाहिए। राष्ट्रीय कोच तथा राइफल कोच स्टेनिसलास लेपीड्स की प्रशंसा करते हुए नारंग ने कहा कि इन लोगों के सहयोग के बिना उनके लिए पदक जीतना संभव नहीं होता। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 15:57