Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 17:54
नई दिल्ली : भारत में युवा प्रतिभा की खोज के लिए स्पोर्ट्समेंटर ने आज यहां रेस्पेक्ट एएसआईसीएस राष्ट्रीय स्कूल खेल चैंपियनशिप की शुरूआत की घोषणा की जिसमें 2500 स्कूलों के 25000 बच्चे भाग लेंगे। स्पोर्ट्समेंटर ने आज यहां अपने जमाने के दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की उपस्थिति में इस चैंपियनशिप की घोषणा की, जिसमें बास्केटबाल, फुटबाल, वालीबाल, एथलेटिक्स, क्रिकेट, टेनिस, हाकी और तैराकी को शामिल किया गया है। इसमें देश भर के 96 शहरों के स्कूल भाग लेंगे।
इस अवसर पर स्पोर्ट्समेंटर के सीईओ रामकृष्णन ने कहा, ‘भारतीय खेलों में उचित तरह की वैज्ञानिक प्रशिक्षण और निचले स्तर पर आधारभूत ढांचे की कमी है। इससे प्रतिभाशाली खिलाड़ी और चैंपियन तैयार करने में परेशानी होती है। हम वैज्ञानिक तरीकों से देश भर में सैकड़ों मिल्खा सिंह ढूंढने की कोशिश करेंगे। राष्ट्रीय चैंपियनशिप युवा खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने के लिए मंच प्रदान करने का प्रयास है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 17:54