Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 20:09

मास्को : मौजूदा चैम्पियन एवं शीर्ष वरीय मारिया शारापोवा स्टटगार्ट प्रीमियर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गईं। शारापोवा ने सेमीफाइनल में जर्मनी की एंजेलीक केर्बर को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया।
दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त शारापोवा ने शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी केर्बर को 6-3, 2-6, 7-5 से हरा दिया।
पूर्व विम्बलडन विजेता शारापोवा को क्ले कोर्ट पर हो रहे इस टूर्नामेंट के अब तक खेले गए सभी तीनों मैचों में तीन सेटों तक खेलना पड़ा है।
फाइनल में शारापोवा का मुकाबला चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त ली ना से या गैर वरीयता प्राप्त बेथानी माटेक सैंड्स से हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 20:09