Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 08:43
बैंगलूरू: स्टीव वा कई लोगों के आदर्श रहे और हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान से प्रभावित थे और अपने क्रिकेट करियर को सफल बनाने के लिये उनकी शैली के मुताबिक खुद को ढालने का प्रयास करते थे ।
कर्नाटक क्रिकेट संघ द्वारा देर रात दिये सम्मान के अवसर पर द्रविड़ ने कहा,‘ मैंने अपने कैरियर को बनाने में स्टीव वा के रोड मैप को अपनाया । ’ द्रविड़ ने कहा कि स्टीव वा के पास सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे कलात्मक स्ट्रोक नहीं थे लेकिन वह आसानी से अपनी विकेट देने वाला क्रिकेटर नहीं था । वह हमेशा अपने बेहतर प्रदर्शन करने के लिये स्टीव की शैली अपनाने का प्रयास करते थे ।
द्रविड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का उन्होंने कोई अफसोस नहीं है । उन्होंने कहा,‘ मैं पिछले सोलह साल से क्रिकेट खेल रहा हूं । मैं भारतीय क्रिकेट का हिस्सा बनने पर गर्व करता हूं । ’
यह पूछने पर कि क्रिकेट के अलावा किस खेल को पसंद करते हो तो उन्होंने कहा,‘ मैं हाकी खेल को पसंद करता हूं और सेंटर हाफ पर खेला भी हूं लेकिन हाकी मेरी पहली पंसद कभी नहीं रही। मै हाकी केवल मजे के लिये खेलता था। ’ दुनिया के चोटी के पांच बल्लेबाजों के बारे में पूछने पर द्रविड़ ने कहा कि सुनील गावस्कर और जी आर विश्वनाथ उनके बचपन के हीरो रहे हैं। इसके अलावा विवियन रिचडर्स सचिन तेंदुलकर आदि क्रिकेटरों को खेलते हुए देखना वे पसंद करेंगे ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 14:14