Last Updated: Friday, February 22, 2013, 16:14

मुंबई : आठ बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता छह से 13 मई तक खार जिमखाना स्नूकर मास्टर्स टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
दिल्ली के रविंद्र गुप्ता द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में ब्रिटेन के शीर्ष चार पेशेवर और चार भारतीय अमैच्योर आडवाणी, मेहता, यासिन मर्चेंट और एक वाइल्ड कार्डधारी भाग लेंगे।
भारत के चार शहरों चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और पुणे में 16 क्वालीफायर आयोजित किए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 16:14