‘स्पिनरों की ढीली गेंदबाजी के कारण हारे’ - Zee News हिंदी

‘स्पिनरों की ढीली गेंदबाजी के कारण हारे’

मेलबर्न : कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी ढीली गेंदे फेंकने के लिए अपने स्पिनरों को फटकार लगाई और इसे त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की 65 रन की हार का अहम कारण बताया।

 

बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में दो विकेट पर 35 रन बनाए थे लेकिन मेजबान टीम ने व्यवधान के बाद वापसी करने में सफलता पा ली। धोनी ने कहा कि उनके धीमे गेंदबाजों में अनुशासन की कमी के कारण ही घरेलू टीम निर्धारित 32 ओवर में पांच विकेट पर 216 रन बनाने में सफल रही।

 

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘बारिश से पहले हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। बारिश के बाद वापस आने पर उन्होंने हमारी गेंदबाजी को निशाना बनाया। हमने काफी ढीली गेंदें फेंकी। यह अंतर साबित हुआ।’ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पांच ओवर में बिना कोई विकेट हासिल किए 48 रन दिए जबकि बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने तो सिर्फ 2.4 ओवर में बिना किसी सफलता के 41 रन लुटा दिए। लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने 6 . 2 ओवर में 44 रन दिए जबकि उन्हें एक विकेट मिला।
धोनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारियों की कमी को भी दोषी ठहराया लेकिन टूर्नामेंट में वापसी का वादा किया। धोनी ने कहा, ‘हमारी ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। अगर हम विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को आगे बढ़ा पाते तो अच्छा रहता। हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत भी नहीं मिली। हमें अपने उपर विश्वास है। और यह युवाओं के साथ आया है। वे फुर्तीले हैं और हार मानने वाले नहीं हैं। प्रत्येक टीम के खिलाफ चार मैच खेलने हैं। हम फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे और फिर फाइनल के लिए रणनीति बनाएंगे।’

 

धोनी के ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष माइकल क्लार्क टूर्नामेंट में अपनी टीम की विजयी शुरूआत से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘आज जीतना अच्छा रहा। शानदार शुरूआत। बिग बैश में खेल रहे खिलाड़ी इस मैच के लिए पूरी तरह अनुकूल थे। हमने रणनीति को सही तरह से अंजाम तक पहुंचाया।’

 

क्लार्क ने कहा, ‘हमारे पास इतने सारे अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्हें पहले तीन मैचों के लिए चुना गया है इसलिए वह बाकी बचे मैचों के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।’ क्लार्क ने मुश्किल हालात से उबरकर टीम को पांच विकेट पर 216 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के लिए बल्लेबाजों की तारीफ की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 19:00

comments powered by Disqus