स्पेन में चैम्पियनों का जोरदार स्वागत

स्पेन में चैम्पियनों का जोरदार स्वागत


मेड्रिड : यूरो कप जीत कर अपने वतन वापस पहुंची स्पेन की टीम का जोरदार स्वागत हुआ है। इटली को फाइनल में 4-0 से रौंद कर स्पेन की टीम सुबह तकरीबन चार बजे मेड्रिड एयर पोर्ट पहुंची तो हवाई जहाज से सबसे पहले कप्तान आइकर कैसिलस और कोच डेस बोस्क बाहर निकले।

एयरपोर्ट से निकल कर टीम ने अपने होटल पहुंचकर कुछ देर आराम किया और उसके बाद वे जारजुएला पैलेस में स्पेन के राजा जुआन कार्लोस से मिले। ये मुलाकात तकरीबन एक घंटे तक चली। इसके बाद टीम के खिलाड़ी एक खुली बस में सवार होकर अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाने सिबलेस फाउंटेन की ओर निकल पड़े, जहां हजारों की भीड़ उनका इंतजार कर रही थी।

यहां पर टीम के स्वागत के लिए एक बड़ा मंच बनाया गया था, जहां टीम के गोलकीपर पेप रिएना ने टीम के सभी 22 खिलाड़ियों को प्रशंसकों के सामने पेश किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 12:46

comments powered by Disqus