स्पॉट फिक्सिंग का फैसला एक और चेतावनी - Zee News हिंदी

स्पॉट फिक्सिंग का फैसला एक और चेतावनी




दुबई : पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को स्पॉट फिक्सिंग को दोषी ठहराए जाने के लंदन कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि यह उन खिलाड़ियों और एक और चेतावनी है जो लालच में आकर खेल में भ्रष्टाचार लाने की कोशिश कर सकते हैं।

 

आईसीसी मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने बयान में कहा कि आईसीसी इस तथ्य से खुश नहीं है कि इन खिलाड़ियों (बट और आसिफ) ने न सिर्फ खेल के नियमों का उल्लंघन किया बल्कि उस देश के आपराधिक कानूनों को भी तोड़ा जिसमें वे खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्यूरी ने सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को आपराधिक अपराध का दोषी पाया है जिसका उन पर आरोप भी लगा था।

 

इसके अलावा, मोहम्मद आमिर ने भी खुद को आपराधिक अपराध का दोषी माना है जिसका उस पर आरोप लगा था। लोर्गट ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह फैसला उन लोगों के लिए एक और चेतावनी होगी जो किसी भी कारण से खेल में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होना चाहते हैं।

 

लंदन के साउथवर्क क्राउन कोर्ट ने कल बट और आसिफ को गलत तरीके से राशि स्वीकार करने का षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी की साजिश रचने का दोषी पाया। इस साजिश में शामिल तीसरे आरोपी 19 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया गया क्योंकि उन्‍होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया था।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 13:48

comments powered by Disqus