स्पॉट फिक्सिंग की जांच करे पुलिस : आजाद

स्पॉट फिक्सिंग की जांच करे पुलिस : आजाद

स्पॉट फिक्सिंग की जांच करे पुलिस : आजादनई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने आईपीएल-5 को झकझोर देने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के लिए जांच आयोग कायम करने के बीसीसीआई के फैसले पर सवाल दागते हुए कहा कि पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए।

आजाद ने कहा कि बीसीसीआई को खुद आपराधिक जांच करने का अधिकार नहीं है। स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पांच खिलाड़ियों पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी। खेलों में सट्टेबाजी के नियमन पर फिक्की की एक कांफ्रेंस में आजाद ने कहा, ‘जिन पांच खिलाड़ियों को पकड़ा गया, उनके खिलाफ मामला क्यों नहीं दर्ज हुआ। बीसीसीआई को आपराधिक जांच का कोई अधिकार नहीं है। पुलिस को इस मसले से निपटना चाहिए था।’

उन्होंने कहा, ‘सट्टेबाजी के नियमन से पहले खेल संघों का नियमन जरूरी है। सरकार को यहां करों के रूप में भारी नुकसान हो रहा है।’ आईपीएल में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करते एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में पांच खिलाड़ियों को दिखाए जाने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें निलंबित कर दिया था। मामले की जांच रवि सवानी ने की जो बीसीसीआई की नई भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 16:11

comments powered by Disqus