स्पॉट फिक्सिंग जांच में BCCI से साथ सहयोग कर रही है मुंबई पुलिस!

स्पॉट फिक्सिंग जांच में BCCI से साथ सहयोग कर रही है मुंबई पुलिस!

मुंबई : आईपीएल में सट्टेबाजी की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने इस टी20 लीग में स्पॉट एवं मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच करने वाले बीसीसीआई पैनल के साथ सहयोग नहीं करने के आरोपों को आज नकार दिया। उसने कहा कि उसका जांच अधिकारी इस पैनल के सामने कानूनी प्रावधानों को लेकर बयान नहीं दे सकता।

बीसीसीआई के दो सदस्यीय पैनल ने बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मयप्पन, चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक इंडिया सीमेंट लिमिटेड, राजस्थान रॉयल्स के मालिक जयपुर आईपीएल प्रा लि के खिलाफ आरोपों की जांच की और सबूतों के अभाव में उन्हें क्लीन चिट दे दी। इसके बाद आज मुंबई पुलिस का यह खंडन आया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई पैनल ने 28 जून को लिखित में पूछा था कि वह उसके पैनल के सामने बयान देने के लिये अपने जांच अधिकारी को भेजे।

अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, हमने यह जानना चाहा कि किस प्रक्रिया के तहत हमें एक निजी पैनल के सामने बयान देने के लिये अपना जांच अधिकारी भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी के तहत किसी मामले की जांच कर रहा अधिकारी केवल अदालत के प्रति जवाबदेह होता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 21:16

comments powered by Disqus