Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 13:05
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस आज चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है। इस फिक्सिंग मामले में कुछ बड़े कारोबारियों की संलिप्तता उजागर हो सकती है।
दिल्ली पुलिस आज दो बजे संवाददाता सम्मेलन करेगी जिसमें फिक्सिंग को लेकर अपनी जांच और इस मामले पर अपनी बात रखेगी।
सूत्रों ने बताया कि मैच फिक्सिंग मामले की जांच के क्रम में पुलिस को इस बात का पता चला है कि अंडरवर्ल्ड के जरिए हवाला का पैसा फिक्सिंग में लगा है और इसमें कुछ बड़े भारतीय कारोबारियों के नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि कुछ बड़े कारोबारी शक के दायरे में हैं।
ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस ने अब तक आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मामले में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों-श्रींसत, अजीत चंदीला, अंकित चव्हाण की गिरफ्तारी हुई। इनके अलावा सट्टेबाजी के आरोप में अभिनेता विंदू दारा सिंह और बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भी गिरफ्तारी हुई।
दिल्ली पुलिस राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा से भी पूछताछ कर चुकी है।
First Published: Sunday, June 9, 2013, 13:00