स्पॉट फिक्सिंग मामले में आसिफ की अपील खारिज

स्पॉट फिक्सिंग मामले में आसिफ की अपील खारिज

स्पॉट फिक्सिंग मामले में आसिफ की अपील खारिजलंदन : लंदन में तीन न्यायाधीशों ने आज पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ की स्पॉट फिक्सिंग के लिए सजा दिए जाने के खिलाफ अपील ठुकरा दी। न्यायाधीशों ने अपने फैसले में कहा कि वे आसिफ की अपील से किसी भी आधार पर सहमत नहीं थे। इसलिए उसका आवेदन खारिज कर दिया गया।

तीस वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले साल मई में 12 महीने की सजा काटने के बाद जेल से रिहा हुआ था। उन्हें 2010 में लार्डस में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जानबूझकर नो बोल फेंकने के लिए सजा दी गयी थी।

पूर्व कप्तान सलमान बट को 30 महीने जेल की सजा मिली थी जबकि युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को छह महीने के लिए युवा अपराधियों के संस्थान में रखा गया था। आसिफ और बट दोनों ने आईसीसी प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में चुनौती दी थी लेकिन लुसाने स्थित संस्था ने अप्रैल में उनकी अपील खारिज कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 20:39

comments powered by Disqus