Last Updated: Monday, June 3, 2013, 15:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस अपनी जांच में तेजी लाते हुए सारे सबूत इकट्ठा करने में लगी है। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले से पूछताछ की है। साथ ही आईपीएल के सीईओ से भी पूछताछ हुई।
जगदाले को राजस्थान रायल्स टीम और क्रिकेटरों के बीच करार में बीसीसीआई की भूमिका समझने के लिए बुलाया गया था चूंकि यह त्रिपक्षीय समझौता है। राजस्थान रायल्स ने अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अपने तीन गिरफ्तार खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। हम कुछ चीजें समझना चाहते हैं। जगदाले ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों ने बताया था कि वे जानना चाहते हैं कि क्या बीसीसीआई इस मामले में वादी बनना चाहता है। तीन खिलाड़ियों समेत अभी तक इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिरके ने स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण में क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर दबाव बनाने के लिए अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया था। अब संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिरके ने साफ तौर पर कहा कि कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा फैसले पर पुनर्विचार के अनुरोध के बावजूद उनका बीसीसीआई में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उधर एन श्रीनिवासन की जगह जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया है।
First Published: Monday, June 3, 2013, 13:34