स्पॉट फिक्सिंग: मुंबई पुलिस ने दाखिल किया आरोपपत्र, मयप्पन का नाम शामिल

स्पॉट फिक्सिंग: मुंबई पुलिस ने दाखिल किया आरोपपत्र, मयप्पन का नाम शामिल

स्पॉट फिक्सिंग: मुंबई पुलिस ने दाखिल किया आरोपपत्र, मयप्पन का नाम शामिलमुंबई : चेन्नई सुपर किंग के पूर्व मालिक गुरुनाथ मयप्पन का नाम मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले में शनिवार को दायर किये गये आरोपपत्र में अभिनेता विंदु दारा सिंह तथा 20 अन्य के साथ लिया है। क्रिकेट जगत में यह घोटाला सामने आने के चार माह बाद दायर इस आरोपपत्र में उस पर फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी एवं आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट उदय पडवाड की अदालत में अपराध शाखा द्वारा दायर 11500 पृष्ठों के आरोपपत्र में पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ तथा देश के 15 कथित सट्टेबाजों का नाम वांछित आरोपियों के तौर पर लिया गया है।

एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 ए तथा जुआ कानून की धारा 4 एवं पांच के तहत आरोप लगाये गये हैं। इस साल मई में फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी घोटाला सामने आने के बाद श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को मजबूर होना पड़ा था।

मयप्पन पर भादंसं की धारा 465 (फर्जीवाड़ा), 466 (अदालत के दस्तावेज या सार्वजनिक दस्तावेज में फर्जीवाड़ा), 468 (धोखाधड़ी के लिए फर्जीवाड़ा), 471 (फर्जी दस्तावेज को वास्तविक की तरह उपयोग करना), 490 (संविदा का उल्लंघन), 420 (धोखाधड़ी), 212 (अपराधियों को शरण देना), 120 बी (अपराधिक साजिश) एवं 34 (साझा मंशा) के तहत आरोप लगाये गये हैं।

सूत्रों के अनुसार मयप्पन, विंदु तथा अन्य आरोपियों पर केवल सट्टेबाजी के लिए आरोप लगाये गये हैं, स्पाट फिक्सिंग के लिए नहीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 18:49

comments powered by Disqus