Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 16:39

लंदन : स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के कारण साढ़े तीन साल जेल की सजा पाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व पाकिस्तान सलमान बट सात महीने की सजा काटने के बाद आज जेल से रिहा हो गया। वह ब्रिटिश सरकार के जल्द कैदी रिहाई योजना के तहत जेल से बाहर निकला। बट आज सुबह कैंटरबरी जेल से रिहा हुआ। उसके जल्द से जल्द पाकिस्तान लौटने की संभावना है।
बट के वकील यासिन पटेल ने बयान में कहा, ‘सलमान बट को पिछले कई महीनों से निजी और परिवार की तरफ से पीड़ा, तनाव, दबाव और अपमान सहना पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘वह स्वदेश लौटेगा। इससे सलमान को अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। वह अपने बेटे को देखने और उसे गोदी में लेने के लिये बेताब है जिसे पिछले साल नवंबर में उसके जन्म के बाद से ही बट ने नहीं देखा है। वह अब अपने देश में लौट सकता है। वह फिर से अपनी खोयी प्रतिष्ठा वापस पाने और शीर्ष स्तर की क्रिकेट में लौटने के लिए प्रयास शुरू कर सकता है।’
पटेल ने कहा कि बट पाकिस्तान लौटने के बाद ही मीडिया से बात करेगा। उन्होंने कहा, ‘वह बहुत थका हुआ है। एक बार जब उसे थोड़ा आराम मिल जाएगा तब सलमान बट सही समय पर मीडिया से बात करेगा।’ जिस योजना के तहत बट को रिहा किया गया उसमें तुरंत ही देश छोड़ना होता है। ऐसी दशा में बट दस साल तक इंग्लैंड नहीं लौट पाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 16:39