Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 20:15

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग में त्रिस्तरीय सट्टेबाजी गिरोह संलिप्त था, जिसका प्रमुख सरगना कराची में बैठा अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम और उसका सहयोगी छोटा शकील है। दिल्ली पुलिस द्वारा आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की तीन महीने से की जा रही जांच में ये बातें सामने आई हैं।
दिल्ली पुलिस द्वारा मामले में दाखिल आरोपपत्र के दस्तावेज के अनुसार, देश से बाहर स्थित दाऊद, शकील और जावेद चुटानी के अलावा इस गिरोह का पहला स्तर भारतीय सट्टेबाजों का है। ये सट्टेबाज हैं अश्विनी अग्रवाल उर्फ टिंकू मैंडी, रमेश व्यास, फिरोज जितेंद्र जैन और चंद्रेश जैन उर्फ ज्यूपिटर।
गिरोह के दूसरे स्तर में निम्न भारतयी सट्टेबाज शामिल हैं, सुनील भाटिया चंद्रेश पटेल और मनन भट्ट। गिरोह के तीसरे स्तर के बारे में आरोपपत्र में कहा गया है कि हमने जांच में पूर्व खिलाड़ियों मनीष गुड्डेवर, अमित कुमार सिंह और बाबूराव यादव जैसे सट्टेबाजों और उनके सहयोगियों के ऐसे समूह के बारे में पता चला है, जो सट्टेबाजों को खिलाड़ियों से संपर्क स्थापित करने की सुविधा मुहैया कराते थे।
दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता के आरोप में राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को 16 मई कोई मुम्बई के एक होटल से गिरफ्तार किया था। इसके साथ-साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से 27 सट्टेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि विदेश स्थित फोन नंबरों को ट्रेस करना अमूमन संभव नहीं है। लेकिन इस मामले में दिल्ली पुलिस, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की सहायता से किसी प्रकार चुटानी द्वारा दुबई के नंबर से पाकिस्तान स्थित दाऊद के नंबर पर किए गए कॉल को ट्रेस करने में कामयाब रह।
दोनों के बीच हुई बातचीत से पता चला कि चुटानी भारत में मैंडी के संपर्क में था। चुटानी भारत में वांछित नहीं है, इसलिए चुटानी द्वारा भारत में किसी से की गई बातचीत पर अमूमन संदेह के घेरे में नहीं आती, जिसका फायदा उठाकर चुटानी आराम से मैंडी से बातचीत करता था। दूसरी तरफ चुटानी के निर्देश पर मैंडी उत्तरी भारत में सट्टेबाजी गिरोह का संचालन करता था। दिल्ली पुलिस ने 30 जुलाई को दिल्ली स्थित मकोका न्यायालय में अपना आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 20:15