Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 15:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
दिल्ली: लंदन ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद आज दिल्ली लौटी सायना नेहवाल के कान पर उनके फैंस ने बुके फेक दिया। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल आज सुबह भारत पहुंची।
दिल्ली एयरपोर्ट पर साइना का जोरदार स्वागत किया गया। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो बदसलूकी करने से बाज नहीं आए और उन्होंने सायना को निशाना साधकर एक बूके फेंख दिया।
एयरपोर्ट पर साइना के फैंस की भारी भीड़ जमा थी। प्रशंसकों में से किसी ने एक बुके सायना के कान फेंक दिया। अचानक बुके फेंके जाने से सायना डर गई। सुरक्षाकर्मी भी तुरंत हरकत में आ गए। उसके बाद सायना को सुरक्षाकर्मरियों ने एयरपोर्ट से बाहर निकाला।
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 15:35