Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 08:27
नई दिल्ली : दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की चक्का फेंक स्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया ने अमेरिका के पोर्टलैंड में हैलोइन थ्रोज मीट के दौरान 62.25 मीटर का अपना सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
चार दिन पहले 59.50 मीटर का ‘बी’ क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करके अगले साल होने वाले लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पूनिया ने 62 मीटर का ‘ए’ स्तर भी हासिल कर लिया। यह जुलाई में शुरू हुए उनके ट्रेनिंग कार्यक्रम का अंतिम टूर्नामेंट था।नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के तुरंत बाद पूनिया के घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद यह उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 14 अक्टूबर को पोर्टलैंड में फ्लिंग थ्रो मीट के दौरान 61.12 मीटर के प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
पोर्टलैंड में किया 62.25 मीटर का पूनिया का प्रदर्शन हालांकि अब भी उनके 63.69 मीटर के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन से कम है। पूनिया ने सत्र की अपनी अंतिम प्रतियोगिता में प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उन्होंने अंतिम प्रयास में 62 मीटर का आंकड़ा पार किया। इससे पहले उन्होंने दो फाउल किये थे जबकि उनके दो प्रयास 60 मीटर से अधिक रहे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 14:00