स्‍पॉट फिक्सिंग में फंसे पांचों क्रिकेटर सस्‍पेंड - Zee News हिंदी

स्‍पॉट फिक्सिंग में फंसे पांचों क्रिकेटर सस्‍पेंड



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

 

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन पांच क्रिकेट खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से 15 दिनों के लिए निलम्बित करने का फैसला किया है, जिनका नाम ताजातरीन स्पॉट फिक्सिंग मामले से जुड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इन खिलाड़ियों को एक टेलीविजन चैनल द्वारा कराए गए स्टिंग ऑपरेशन में धन लेकर जानबूझकर नो बॉल फेंकने की बात करते दिखाया गया है। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में मामले को बीसीसीआई को सौंपे जाने के बाद यह फैसला आया।

 

इस संबंध में बीसीसीआई ने जो जांच शुरू की है, उसकी समिति के प्रमुख पूर्व सीबीआई अधिकारी रवि सवानी ने कहा कि बीसीसीआई ने पांच खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक निलम्बित कर दिया है। हमें 15 से 20 दिनों के भीतर रिपोर्ट बोर्ड को सौंपनी है और इस दौरान ये खिलाड़ी निलम्बित रहेंगे। सवानी इससे पहले आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं। सवानी ने बताया कि निलम्बित किए गए खिलाड़ी टी.पी. सुधींद्र (डेक्कन चार्जर्स), मोहनीश मिश्रा (पुणे वॉरियर्स), अमित यादव (किंग्स इलेवन), शलभ श्रीवास्तव (किंग्स इलेवन) और अभिनव बाली (दिल्ली) शामिल हैं।

 

इस सम्बंध में बीसीसीआई ने जो जांच शुरू की है, उसकी समिति के प्रमुख पूर्व सीबीआई अधिकारी रवि सवानी ने कहा कि बीसीसीआई ने पांच खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक निलम्बित कर दिया है। हमें 15 से 20 दिनों के भीतर रिपोर्ट बोर्ड को सौंपनी है और इस दौरान ये खिलाड़ी निलम्बित रहेंगे। सवानी इससे पहले आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं।

 

स्‍पॉट फिक्सिंग के इस ताजातरीन मामले ने आईपीएल की विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ जहां इससे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की छवि को धक्का पहुंचा है वहीं इसका आयोजन करने वाली बीसीसीआई के सामने इन आरोपों को गलत साबित करना एक चुनौती के रूप में सामने आई है।

 

बीसीसीआई ने इन खिलाडि़यों को क्रिकेट के सभी फार्मेट से सस्‍पेंड किया।  राजीव शुक्‍ला ने कहा कि जांच पूरी होने तक सभी खिलाड़ी सस्‍पेंड रहेंगे। जांच रिपोर्ट बीसीसीआई के अनुशासन समिति को सौंपी जाएगी।  इससे पहले, बीसीसीआई के अध्‍यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में किसी भी तरह के भ्रष्‍टाचार को बोर्ड सहन नहीं करेगा। उन्‍होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन के दावे के अनुसार यदि किसी तरह अनियमितता सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

वहीं, खेल मंत्री अजय माकन ने कहा आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई की जवाबदेही बनती है। उन्होंने बोर्ड से देश के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के हित को ध्यान में रखते हुए वह इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा था। वहीं, लोकसभा में आज आईपीएल में कथित मैच फिक्सिंग और स्पाट फिक्सिंग का मामला उठा और सदस्यों ने सभी खेल संघों और क्रिकेट बोर्ड की आंतरिक आडिटिंग की मांग की।

 

गौरतलब है कि एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि उसने एक स्टिंग आपरेशन किया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को छिपे हुए कैमरे में यह स्वीकार करते हुए कैद किया गया है कि उन्हें अनधिकृत रूप से नीलामी में तय राशि से कहीं अधिक पैसा मिलता है। टीवी चैनल के मुताबिक उसके आपरेशन में खुलासा हुआ है कि आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग मौजूद ही नहीं है बल्कि प्रथम श्रेणी मैचों को भी फिक्स किया जाता है और महिलाएं मैच फिक्सिंग में अहम भूमिका निभाती हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 11:04

comments powered by Disqus