Last Updated: Monday, October 8, 2012, 10:06

कोलंबो : पिछले पांच साल में चार बार आईसीसी के विश्व कप टूर्नामेंट का फाइनल हारने के कारण निराश दिख रहे श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने ने स्वीकार किया कि मैदान पर कुछ गलतियों तथा तीन, चार बुरे ओवरों के कारण उनकी टीम को आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 के फाइनल में वेस्टइंडीज से हार झेलनी पड़ी।
श्रीलंका ने पहले दस ओवर में केवल 32 रन दिये थे लेकिन वेस्टइंडीज आखिरी नौ ओवर में 99 रन बटोरकर छह विकेट पर 137 रन बनाने में सफल रहा। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 101 रन पर सिमट गयी। जयवर्धने कहा, ‘‘पहले दस ओवर बेहतरीन थे और वे जानते थे कि आखिरी दस ओवरों में उन्हें अधिक से अधिक रन जुटाने हैं। हमने मैदान पर कुछ गलतियां की तथा तीन चार बुरे ओवर गये जिससे मैच का पासा पलट गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘दो ओवरों में उन्होंने हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (लसिथ मालिंगा ) को निशाना बनाया। लेकिन मलरेन (सैमुअल्स ) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैंने अपने नंबर एक गेंदबाज से पूरी उम्मीद की थी लेकिन मलरेन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। ’’
जयवर्धने कहा, ‘बल्लेबाजी में शुरू में दिलशान का विकेट गंवाने से हमारी लय गड़बड़ा गयी। उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमें दबाव बनाने की जरूरत थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये। हम इस बार फाइनल की बाधा पार करने के लिये बेताब थे लेकिन फिर से नाकाम रहे। हमने इसके लिये कड़ी मेहनत की थी। हमें इस पर विचार करना होगा। ’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 10:06