Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 20:18

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन ने भारतीय दौरे को निराशाजनक करार देते हुए रविवार को कहा कि उनके खिलाड़ियों ने यहां कड़ा सबक सीखा और उन्हें एशेज को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सुधार करने की जरूरत है।
आस्ट्रेलिया चार मैचों की श्रृंखला में सभी मैच हार गया। यह 1970 के बाद पहला अवसर है जबकि आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के सभी मैच गंवाये। वाटसन ने चौथा और अंतिम मैच तीन दिन में समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि परिस्थितयां बहुत कड़ी थी। चाहे टेस्ट हो, वनडे या टी20 आस्ट्रेलिया की तुलना में परिस्थितियां एकदम भिन्न थी। हमने यहां कड़ा सबक सीखा।’
उन्होंने कहा, ‘हमें उनके उच्चस्तरीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करना पड़ा और उन्हें भी हमारे स्पिनरों के सामने परेशानी हुई। हम सभी को इस श्रृंखला से काफी कुछ सीखा। सीखने के लिये लिहाज से यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मोड़ है। हमें लगातार सुधार करने और तेजी से सुधार करने की जरूरत है।’
वाटसन ने हालांकि कहा कि उनकी टीम को इस तरह के परिणाम की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद निराशाजनक रही। हम यहां बड़ी उम्मीदों के साथ आये थे लेकिन मनमाफिक परिणाम हासिल नहीं कर पाये। हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली। शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही।’
उन्होंने कहा,‘हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। हम चाहते थे कि हमारा शीर्ष क्रम रन बनाये लेकिन उनके प्रयास पर्याप्त नहीं थे। आस्ट्रेलिया के लिये लगातार सुधार करना और तेजी से सीखना बड़ी चुनौती है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 20:18