हमर को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचे आनंद

हमर को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचे आनंद

हमर को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचे आनंदसांदेस ( नार्वे) : विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद नार्वे के जान लुडविग हमर को हराकर नार्वे शतरंज 2013 सुपर टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। आनंद के लिये आखिरी बाजी से पहले की यह बाजी काफी महत्वपूर्ण थी। इससे वह खिताब जीतने के करीब पहुंच गये हैं। इसके लिये उन्हें आखिरी दौर में चीन के वांग हाओ को हराना होगा।

आनंद की खिताब की संभावनाएं इसलिए भी बढ़ गयी क्योंकि शीर्ष पर चल रहे रूस के सर्गेई कार्जाकिन हमवतन पीटर स्वेडलर से और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन चीन के हाओ से हार गये।

एक समय लग रहा था कि कार्जाकिन आसानी से खिताब जीत लेंगे लेकिन अब जबकि एक दौर का खेल बचा हुआ है तब उन्हें चैंपियन बनने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है। वह स्वेडलर से हारने के बावजूद अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं लेकिन लगातार दो जीत दर्ज करने के कारण आनंद का दावा भी मजबूत हो गया है।

दिन की अन्य बाजियों में बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन से ड्रा खेला जबकि अमेरिका के हिकारू नकामुरा ने अजरबेजान के तैमूर रादजाबोव को हराया। अब जबकि एक दौर का खेल बचा हुआ है तब कार्जाकिन 5-5 अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं लेकिन वह आनंद और कार्लसन से केवल आधा अंक आगे हैं। नकामुरा, एरोनियन और स्वेडलर में से प्रत्येक के 4-5 अंक हैं और वे संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 12:00

comments powered by Disqus