हमारे बल्लेबाजों को पुजारा-मुरली से सीखना चाहिए: डोहर्टी--Our batsmen should learn from Vijay-Pujara: Doherty

हमारे बल्लेबाजों को पुजारा-मुरली से सीखना चाहिए: डोहर्टी

हमारे बल्लेबाजों को पुजारा-मुरली से सीखना चाहिए: डोहर्टीहैदराबाद : बायें हाथ के स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अगर दूसरे टेस्ट में यहां टीम को करारी हार से बचाना है तो उन्हें चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के प्रदर्शन से सबक लेना होगा। यह पूछने पर कि दूसरे टेस्ट में हार से बचने के लिए क्या करना होगा, डोहर्टी ने कहा, ‘‘भारत के दोनों बल्लेबाजों (विजय और पुजारा) को देखिए। रविवार और फिर दोबारा सोमवार सुबह वे कितने अनुशासित थे। हमें भी ऐसा ही करना होगा। पहली पारी में 266 रन की बढ़त गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी दो विकेट खो दिए हैं और तीसरे दिन के खेल के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 74 रन है।

डोहर्टी ने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। हमें विकेट पर टिककर खेलने और अच्छी गेंदों को छोड़ने की जरूरत है। सोमवार को उन्होंने (पुजारा और विजय) शुरूआत में हमारा बनाया हुआ सारा दबाव झेल लिया और बाद में रन बनाए। अगर हम मंगलवार को ऐसा करते हैं तो हम मैच में बन रहेंगे लेकिन हमें पता है कि मंगलवार को कड़ी मेहनत करनी होगी। हम इससे अच्छी तरह अवगत हैं।’’ डोहर्टी ने कहा कि दूसरे विकेट की विशाल साझेदारी के बाद नौ विकेट जल्द चटकाना संतोषजनक रहा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आज पता था कि उन्हें आउट करने के लिए हमें कल से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आज हमने 190 रन देकर नौ विकेट चटकाए (192 रन देकर नौ विकेट) जो संतोजनक प्रयास है। लेकिन नुकसान कल ही हो गया था। मैच में वापसी के लिए अब भी हमें काफी काम करना है।’’ इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने हालांकि स्वीकार किया कि एक समय उन्हें लगा था कि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिलेगा।

डोहर्टी ने स्वीकार किया कि विकेट के दोनों तरफ बने पैर के निशानों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। यह पूछने पर कि क्या मोहाली में तीसरे टेस्ट के लिए वह अपना स्थान नाथन लियोन को गंवा देंगे, डोहर्टी ने कहा, ‘‘इस समय तीसरे टेस्ट के बारे में सोच भी नहीं रहा। स्पैल के दौरान फार्म हासिल करना सुखद है लेकिन चयन और अन्य चीजों से पहले हमारे पास चिंता करने के लिए यहां दो दिन हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 08:55

comments powered by Disqus