हमारे लिए वनडे सीरीज जीतना काफी अहम : क्लार्क

हमारे लिए वनडे सीरीज जीतना काफी अहम : क्लार्क

हमारे लिए वनडे सीरीज जीतना काफी अहम : क्लार्कसाउथैम्पटन: एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की शानदार जीत के बाद भले ही इंग्लिश प्रशंसकों के लिए एकदिवसीय श्रृंखला में 1-2 की हार के मायने नहीं रह गए हों लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क इस जीत को अपनी टीम के लिए काफी अहम मानते हैं। पांच मैचों की एकदिवसीय श्रंखला के सभी मैच खचाखच भरे स्टेडियम में खेले गए। इस श्रृंखला को लेकर रोमांच में कोई कमी नहीं थी लेकिन मौसम ने इसका मजा किरकिरा कर दिया क्योंकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए।

सोमवार को रोज बाउल मैदान पर भी जब आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें खेल रही थीं, तब स्टेडियम खचाखच भरा था लेकिन जैसी ही इंग्लिश टीम हारी दर्शक रफूचक्कर हो गए। नतीजा हुआ कि क्लार्क को लगभग खाली स्टेडियम में विजेता ट्रॉफी मिली।

क्लार्क को इसका मलाल नहीं। अंतिम मैच में मिली 49 रनों की शानदार जीत के साथ श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने वाले क्लार्क ने मैच के बाद कहा कि बहुत सारे लोगों के लिए इस श्रृंखला के कोई मायने नहीं रह गए थे लेकिन हमारे लिए यह काफी अहम है। हमने एकदिवसीय मैचों में बीते चार साल में इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इस बार हमारे युवा खिलाड़ियों ने अच्छा खेलते हुए जीत दिलाई। यह टीम के मनोबल के लिहाज से काफी अहम बात है।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में चार साल के अंतराल के बाद कोई एकदिवसीय श्रृंखला जीती है। उसने अंतिम बार 2009 में इंग्लिश टीम को सात मैचों की श्रृंखला में 6-1 से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 11:28

comments powered by Disqus