हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा: अमित मिश्रा

हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा: अमित मिश्रा

हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा: अमित मिश्रानई दिल्ली : हैदराबाज सनराइजर्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल छह के चार मैचों में टीम की तीसरी जीत के बाद कहा कि उनकी शुरूआत अच्छी रही है लेकिन टीम को अभी लंबा रास्ता तय करना है और इसके लिए आत्ममुग्धता से बचना और लय बरकरार रखना अहम होगा।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ यहां तीन विकेट की जीत के बाद मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी शुरूआत अच्छी रही है लेकिन अभी टूर्नामेंट शुरूआती दौर में है। हमें अगर टूर्नामेंट में आगे तक जाना है तो आत्ममुग्धता से बचना होगा और इस लय को बरकरार रखना होगा। टूर्नामेंट के दौरान धर्य बनाए रखना अहम होगा।’’ दिल्ली के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम एक समय मुश्किल स्थिति में थी लेकिन मिश्रा ने निचले क्रम में नाबाद 16 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मिश्रा ने कहा, ‘‘मुझे पता था कि अगर मैं क्रीज पर टिका रहा तो टीम को जीत दिला दूंगा। घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से खेलते हुए मैं कई बार इस तरह की परिस्थितियों में खेला हूं इसलिए मेरे लिए यह नया नहीं था। ’’ हैदराबाद की जीत में अब तक उसके गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अहम रहा है और मिश्रा ने डेल स्टेन और इशांत शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाजी जोड़ी ने अब तक अच्छी शुरूआत दिलाकर अन्य गेंदबाजों का काम आसान किया है।


मिश्रा ने कहा, ‘‘डेल स्टेन और इशांत शर्मा विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धवस्त करने में सक्षम हैं। इन दोनों ने अब तक हमें अच्छी शुरूआत दिलाई है जिससे विरोधी टीम पर दबाव बनता है और बाद में गेंदबाजी करने के लिए आने वाले गेंदबाजों की राह आसान हो जाती है।’’ मिश्रा ने इसके अलावा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच भी चुना गया। फिरोजशाह कोटला की पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन मिश्रा ने इसे अच्छा विकेट बताया। उन्होंने कहा, ‘‘विकेट अच्छा था। यह थोड़ा धीमा था लेकिन यहां का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहता है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 15:02

comments powered by Disqus