हमें शर्मनाक स्थिति में डाल दिया गया है: डालमिया

हमें शर्मनाक स्थिति में डाल दिया गया है: डालमिया

हमें शर्मनाक स्थिति में डाल दिया गया है: डालमियाकोलकाता : बीसीसीआई के निवर्तमान अंतरिम प्रमुख जगमोहन डालमिया ने स्वीकार किया कि दो सदस्यीय जांच पैनल को ‘गैरकानूनी और असंवैधानिक’ करार देने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले ने उन्हें ‘शर्मनाक स्थिति’ में लाकर खड़ा कर दिया है।

क्रिकेट बोर्ड के सामने आ रहे संकट के बारे में पूछने पर डालमिया ने कहा, मुझे नहीं पता कि यह संकट कितना बड़ा है लेकिन मैं कह सकता हूं कि इसने हमें शर्मनाक स्थिति में डाल दिया है। सुबह से मुझे 50 से 80 फोन आ चुके हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी उतना ही अंधेरे में हूं। बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में पूछने पर डालमिया ने कहा कि उन्हें अब तक फैसले की प्रति नहीं मिली है।

उन्होंने कहा, पिछले 24 घंटे में हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है। मैंने मीडिया की खबरों में यह पढ़ा है। मुझे भी आपके जितनी ही जानकारी है। मुझे नहीं पता कि यहां से कहां जाना है, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा।

भविष्य की कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, यह लाख रुपये का सवाल है। डालमिया ने जब यह पूछा गया कि दो अगस्त को दिल्ली में कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। गौरतलब है कि एन श्रीनिवासन घोषणा कर चुके हैं कि वह बैठक में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा, दो अगस्त की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा। मुझे भी नहीं पता। पहले मुझे समझने दीजिए की मेरी स्थिति क्या है। आधिकारिक तौर पर मुझे कोई जानकारी नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि बीसीसीआई में कोई मतभेद हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 00:04

comments powered by Disqus