हम अपनी क्षमता से नहीं खेले : कुक - Zee News हिंदी

हम अपनी क्षमता से नहीं खेले : कुक

नई दिल्ली : लगातार दो हार से परेशान इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टयर कुक ने कहा है कि उनके खिलाड़ी अभी अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। साथ हीं उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले तीन मैच में उनके खिलाड़ी कुछ बेहतर खेल दिखाकर वापसी करने में सफल होंगे।

 

कुक ने इंग्लैंड की दूसरे मैच में आठ विकेट से हार के बाद कहा कि सचमुच दो मैच में बड़ी हार चिंता का कारण है। कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है और मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाज अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल पा रहे हैं। हमारे कई खिलाड़ी 30 और 40 रन बना रहे हैं और मैं जानता हूं कि इससे मैच नहीं जीता जा सकता।

 

कुक मे माना कि इन हार के बाद सवाल उठना लाजिमी हैं लेकिन हमें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और हम वापसी करने का माददा रखते हैं। इंग्लैंड के कप्तान से जब पूछा गया कि क्या आगे टीम में कुछ बदलाव किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है। हम किसी भी समय अपनी अच्छी फार्म में लौट सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है लेकिन हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मुझे लगता है कि पहले दो मैच में हम पूरी तरह से बेसिक्स पर ध्यान नहीं दे पाए। (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 12:09

comments powered by Disqus