Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 13:26
चेन्नई : लगातार दो आईपीएल खिताब जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के पास खिताबी हैट्रिक पूरा करने का मौका है लेकिन कैप्टन कूल अधिक आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते क्योंकि यह काफी लंबा टूर्नामेंट है।
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल पांच के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर धोनी ने कहा, हम नतीजे के बारे में नहीं सोचते। यह लगभग 60 दिन का लंबा टूर्नामेंट है। इसलिए शुरूआत से ही नतीजे को लक्ष्य बनाना बहुत मुश्किल होगा। हां, दबाव है लेकिन थोड़ा दबाव हमेशा अच्छा होता है।
अगर कोई नतीजे के बारे में अधिक सोचता हुआ शुरूआत करेगा तो अपेक्षाओं के बोझ के कारण खिलाड़ी संभवत: अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। इसलिए हम नतीजे के बारे में नहीं सोच रहे। इसलिए हम एक बार में एक मैच के बारे में सोच रहे हैं।
धोनी ने पिछले साल विश्व के बाद आईपीएल खिताब भी जीता था लेकिन उसके बाद उनके लिए सब कुछ अच्छा नहीं रहा और अधिकांश मौकों पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, हमेशा थोड़ा दबाव रहता है लेकिन बिना दबाव के शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन करना मुश्किल होता है। खेल में हम अधिकतर भूल जाते हें कि एक टीम को हारना पड़ता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 18:56