Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 22:02

बुलावायो : भारत को 0-3 की निर्णायक बढ़त गंवाने के बावजूद जिंबाब्वे को लगता है कि वे पांच मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों में विरोधी टीम को हैरान कर सकते हैं। जिंबाब्वे के सहायक कोच स्टीफन मैनगोंगो ने कहा कि श्रृंखला में 0-3 से पिछड़ने के बावजूद उनकी टीम को यहां क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले बाकी दो मैचों में भाग्य बदलने की उम्मीद है।
मैनगोंगो ने कल यहां होने वाले चौथे वनडे से पूर्व कहा, बुलावायो में अब भी काफी कुछ दांव पर लगा है। हम पिछड़ गए हैं लेकिन हम खत्म नहीं हुए हैं। अभी टूर्नामेंट पूरा नहीं हुआ है। हम सकारात्मक नतीजे के लिए संघर्ष करेंगे। जैसा कि मैंने पहले कहा, हम भारत का सम्मान करते हैं लेकिन हमें महसूस करना होगा कि हम संख्या बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा, अगर हम बेसिक्स सही रखते हैं तो उम्मीद करते हैं कि बुलावायो में चीजें बदल सकती हैं। जिंबाब्वे ने श्रृंखला का पहला मैच छह विकेट से जबकि दूसरा 58 रन से गंवाया था। भारत ने रविवार को तीसरे वनडे में सात विकेट की जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम की। मैनगोंगो ने कहा कि अगर उनकी टीम मैदान पर काफी गलतियां नहीं करती तो उनकी टीम हरारे में तीसरा वनडे जीत सकती थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 22:02