Last Updated: Wednesday, August 3, 2011, 10:23

जैसे ही टेंट ब्रिज टेस्ट खत्म हुआ, ये कयास लगाया जा रहा था कि हरभजन सिंह के फिरकी का जादू इंगलैंड में नहीं चल रहा है. हुआ भी यही टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से पिछड़ गयी और भज्जी फिलहाल चोट की वजह से एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेल रहे हैं.
अब तीसरे टेस्ट के लिए आँफ स्पिनर हरभजन सिंह को बाहर रखा गया है. वजह उनका अनफिट होना बताया जा रहा है. वहीं युवराज सिंह भी अनफिट घोषित कर दिए गए हैं.
नॉटिंघम टेस्ट में हरभजन को पेट में चोट लग गई थी जब कि इसी मैच की दूसरी पारी में टिम ब्रेसनन की एक गेंद पर युवराज के हाथ में चोट लग गई थी. दूसरे टेस्ट में दोनों खेल रहे थे पर अब टीम प्रबंधन कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. फिलहाल अभ्यास मैचों में युवराज नहीं खेलेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा। मेजबान सीरीज में 2-0 से आगे है। गौरतलब है कि इस दौरे के शुरुआत से ही टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है।
पहले टेस्ट में जहीर खान चोटिल हो गए थे और सचिन तेंडुलकर को बुखार हो गया था। फिर गौतम गंभीर भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि अब ये तीनों ठीक हो चुके हैं और अभ्यास मैच में फिटनेस को परखेंगे.
अब अच्छी ख़बर यह है कि वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड पहुंच गए हैं. हालांकि वो कितने फिट यह अभी कोई नहीं बता रहा, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि वो तीसरे टेस्ट जरूर खेलेंगे.
First Published: Wednesday, August 3, 2011, 18:19