हरभजन ने रोहित की जमकर प्रशंसा की - Zee News हिंदी

हरभजन ने रोहित की जमकर प्रशंसा की

विशाखापट्टनममुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान हरभजन सिंह ने युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा की उस शानदार पारी की प्रशंसा की है, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ जीत हासिल की।

 

रोहित ने 50 गेंदों पर पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 73 रन बनाए। रोहित ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को आईपीएल-5 में दूसरी जीत दिलाई। हरभजन ने कहा, रोहित की पारी अतुलनीय है। उन्होंने शांत और संयमित रहते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। वह अब एक परिपक्व खिलाड़ी बन चुके हैं।

 

वहीं रोहित ने कहा कि वह रोमांच से भरे इस मैच में खुद को शांत बनाए रखना चाहते थे। रोहित ने कहा, मैं शांत रहकर खेलना चाहता था। मैं भारत के लिए भी ऐसे ही खेलता रहा हूं। अंतिम ओवर में 19 रनों की जरूरत थी और मैं जानता था कि संयम के साथ विकेट पर रहा जाए तो ये रन बन सकते हैं।




सोमवार को खेले गए इस मैच में मुंबई को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 6 रन चाहिए थे, जिस पर रोहित शर्मा ने शानदार छक्का जड़ दिया और टीम ने डक्केन चार्जर्स पर 5 विकेट की शानदार जीत हासिल की।

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 11:28

comments powered by Disqus