हरारे टेस्ट: जिम्बाब्वे के पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने पाक की गेंदबाजी प्रभावहीन

हरारे टेस्ट: जिम्बाब्वे के पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने पाक की गेंदबाजी प्रभावहीन

हरारे टेस्ट: जिम्बाब्वे के पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने पाक की गेंदबाजी प्रभावहीनहरारे : पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे के 294 रन के जवाब में दूसरे दिन लंच तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाये। पाकिस्तान के लिये सुबह का सत्र निराशाजनक रहा क्योंकि उन्हें जिम्बाब्वे के आखिर दो विकेट हासिल करने के लिये एक घंटे से भी अधिक समय और लगभग 20 ओवर तक जूझना पड़ा। जिम्बाब्वे ने सुबह आठ विकेट पर 235 रन से आगे खेलना शुरू किया था। जुनैद खान ने तब पारी का अपना चौथा विकेट लिया जब प्रास्पर उत्सेया ने उनकी शॉर्ट गेंद पर हुक करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच थमाया। उन्होंने 82 गेंदों पर 22 रन बनाये। टेंडाई चतारा (21) और ब्रायन विटोरी (नाबाद 19) ने आखिरी विकेट के लिये 82 रन जोड़े। भाग्य ने भी उनका साथ दिया लेकिन इस बीच पाकिस्तान की गेंदबाजी भी प्रभावहीन रही।

जुनैद ने 67 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन वह पहले दिन की तरह बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने में नाकाम रहे। पाकिस्तान की पहले टेस्ट मैच की जीत में 11 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने आज सात ओवर किये लेकिन वह कल के अपने एक विकेट में कोई इजाफा नहीं कर पाये। बायें हाथ के स्पिनर अब्दुल रहमान ने चतारा को एलबीडब्ल्यू आउट करके जिम्बाब्वे की पारी का अंत किया। उन्होंने 47 रन देकर तीन विकेट लिये। लंच के समय खुर्रम मंजूर ने एक और मोहम्मद हफीज ने 22 रन बनाये थे। यह हफीज का इस साल टेस्ट मैचों में सर्वोच्च स्कोर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 18:06

comments powered by Disqus