Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 00:23
हरारे: जिम्बाब्वे दौरे पर दो टेस्च मैचों की श्रृंखला खेल रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम मंगलवार से हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के आगे लड़खड़ा गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 249 रन बनाने में नौ विकेट गंवा दिए। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम को अपने गेंदबाजों की चुनौती का सामना करने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और 27 के कुल योग पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद अजहर अली (78) और कप्तान मिस्बाह उल-हक (53) के संघर्ष भरे अर्धशतकीय पारियों ने पाकिस्तान को कुछ हद तक संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। अजहर-मिस्बाह की जोड़ी को प्रॉस्पर उत्सेया ने तोड़ा। मिस्बाह, उत्सेया की गेंद पर वूसी सिबांदा के हाथों लपके गए। मिस्बाह ने 94 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।
इसके बाद एक बार फिर से पाकिस्तानी पारी लड़खड़ाती नजर आई। अंतत: नौवें विकेट की साझेदारी में सईद अजमल (नाबाद 49) और जुनैद खान ने पाकिस्तान की पारी को एक बार फिर स्थिरता प्रदान की। दोनों बल्लेबाजों के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। जुनैद खान के 90वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।
जिम्बाब्वे के लिए तिनाशे पान्यांगारा ने पहले दिन सर्वाधिक तीन खिलाड़ियों को चलता किया। उत्सेया ने भी कसी हुई गेंदबाजी की तथा दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा तेंदई चतारा और शिंगी मसाकाद्जा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ दो ट्वेंटी-20, तीन एकदिवसीय मैचों में अब तक जिम्बाब्वे टीम सिर्फ एक एकदिवसीय मैच में जीत हासिल कर सकी है। हालांकि उसने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 00:23