हसी के वनडे में 5,000 रन पूरे - Zee News हिंदी

हसी के वनडे में 5,000 रन पूरे



ब्रिस्बेन  : ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज माइक हसी ने भारत के खिलाफ यहां अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे किये। हसी ने अपनी 59 रन की पारी के दौरान 57वां रन बनाते ही यह मुकाम हासिल किया।

 

वह वनडे में 5000 या इससे अधिक रन बनाने वाले 13वें बल्लेबाज हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज का यह 170वां मैच था। उन्होंने अब तक 142 पारियों में 50 . 52 की औसत से 5002 रन बनाये हैं। इसमें तीन शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 17:15

comments powered by Disqus