Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 15:30
सिडनी : आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के जरिये श्रृंखला 3-0 से जीतकर माइकल हसी को शानदार विदाई देना चाहेगी ।
पिछले सप्ताह मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद क्लार्क ने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है । मिशेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है जो पीटर सिडल, जैकसन बर्ड और जानसन के साथ तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे ।
क्लार्क ने खुद को फिट घोषित किया है और वह चौथे नंबर पर शेन वाटसन की जगह उतरेंगे । वाटसन चोट के कारण बाहर हैं । हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है ।
क्लार्क ने कहा कि औपचारिकता का मैच होने के बावजूद हसी का आखिरी मैच होने से यह खास हो गया है और टीम इसे हर हालत में जीतना चाहेगी ।
उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी रिटायर होता है तो उसके लिये आखिरी मैच जीतना खास होता है । हम माइकल हसी के लिये यह मैच जीतना चाहेंगे । उन्होंने कहा कि कई लोग जज्बाती होंगे कि मिस्टर क्रिकेट का टेस्ट कैरियर खत्म होने जा रहा है । हम उन्हें जीत के साथ विदाई देना चाहेंगे । क्लार्क ने कहा कि हसी के संन्यास की खबर के साथ उनकी जीत की भूख और बढ गई और उन्हें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 15:30