हां, मैं बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता करुंगा: श्रीनिवासन

हां, मैं बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता करुंगा: श्रीनिवासन

कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज घोषणा की कि वह 27 सितंबर को चेन्नई में होने वाली बोर्ड की वाषिर्क आम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यहां कार्यसमिति के बैठक के आयोजन के बाद होटल से जाते हुए श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा, मैं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता करूंगा। आज कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लेकर श्रीनिवासन ने इस अटकलों को खारिज कर दिया कि आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपने दामाद गुरूनाथ मयप्पन के कथित तौर पर शामिल होने पर बोर्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारियों के निर्वहन से हटने के बाद से वह काफी दबाव में हैं।

श्रीनिवासन ने कहा, मुझे पर कभी कोई दबाव नहीं था। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि समस्या क्या है। क्या मैंने कुछ गलत किया है। क्या मेरे खिलाफ कोई आरोप या मामला है। श्रीनिवासन ने साथ ही स्पष्ट किया कि बैठक के दौरान दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के कार्यक्रम पर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन साथ ही बोर्ड इस दौरे को रद्द करने की योजना नहीं बना रहा।

उन्होंने कहा, मैं नहीं कहूंगा कि दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला रद्द की जाएगी। निश्चित तौर पर यह होगी। हमने सिर्फ नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला का प्रस्ताव रखा है। ना तो दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला पर कोई चर्चा हुई और ना ही किसी सदस्य ने श्रृंखला पर कोई सवाल उठाया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 19:05

comments powered by Disqus