हाकी टीम के कप्तान छेत्री ने लिए 7 फेरे

हाकी टीम के कप्तान छेत्री ने लिए 7 फेरे

चंडीगढ़ : भारतीय हाकी टीम के कप्तान भरत छेत्री चंडीगढ़ की रहने वाली गीता के साथ रविवार को यहां एक सादे समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। शादी यहां होटल पार्क व्यू में कुछ मेहमानों की उपस्थिति में हुआ।

शादी में उनके परिजनों, टीम के कुछ खिलाड़ियों और हाकी इंडिया के अधिकारियों ने भाग लिया। छेत्री की इस साल ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले सगाई हुई थी। गीता 23 साल की है और स्नातक है।

समझा जाता है कि ओलंपिक में बेहद खराब प्रदर्शन (12 टीमों में आखिर स्थान) के कारण इस गोलकीपर ने शादी बेहद सादे समारोह में की।

दार्जिंलिंग के रहने वाले भरत अब बेंगलूर में रहते हैं। वह कैनरा बैंक में नौकरी करते हैं। उन्होंने कहा, शादी के बाद मैं 10 - 12 दिन का ब्रेक लूंगा और फिर अभ्यास शुरू करूंगा।

उन्होंने कहा, मेरा ध्यान अभी 23 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच बेंगलूर में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय पुरुष चैंपियनशिप पर लगा है। (एजेंसी)


First Published: Monday, August 20, 2012, 13:34

comments powered by Disqus