हार्नडेन क्रिकेट विश्व कप 2015 के सीईओ - Zee News हिंदी

हार्नडेन क्रिकेट विश्व कप 2015 के सीईओ

दुबई : मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेल 2006 के पूर्व कार्यकारी जान हार्नडेन को सोमवार विश्व कप क्रिकेट 2015 की स्थानीय आयोजन समिति का सीईओ बनाया गया।

 

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 की स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष जेम्स स्ट्रांग ने घोषणा की कि जान हार्नडेन को टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।’ विश्व कप 2015 का आयोजन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड करेंगे।

 

 

हार्नडेन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी हैं। एडीलेड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने वाले हार्नडेन ने हावर्ड बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की डिग्री ली थी। वह 2007 में आर्डर आफ ऑस्ट्रेलिया के सदस्य रहे। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलियाई ग्रांप्री कारपोरेशन के उपाध्यक्ष हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 15:23

comments powered by Disqus