Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 04:30
हैदराबाद. चैंपियंस लीग के मुख्य दौर के मुकाबले में जब रविवार को समरसेट के खिलाफ कोलकाता नाइटराईडर्स मैदान में उतरेगी तो उसका इरादा क्वालीफाइंग दौर में मिली हार का बदला लेना होगा.
इससे पहले क्वालीफाइंग मैच में बुधवार को कोलकाता की टीम समरसेट को हराने में नाकाम रही थी, फिर भी बेहतर रन गति के आधार पर नाइटराईडर्स टूर्नामेंट में जगह बनाने में कामयब रहे थे.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता की टीम इंग्लिश काउंटी से बदला चुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. समरसेट की टीम को पिछले मैच में कम आंका माना जा रहा था कि लेकिन वह कोलकाता को 11 रन से हराने में सफल रही थी. कोलकाता के नियमित कप्तान गौतम गंभीर के इस मैच में वापसी करने की संभावना है. वह भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे में चोटिल हो गए थे. गंभीर की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर जैक्स कैलिस टीम की अगुवाई कर रहे हैं.
कोलकाता की गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली और युवा जयदेव उनाद्कट ने दो-दो विकेट लिए लेकिन वह भी विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे. स्पिनर इकबाल अब्दुला, साकिब अल हसन और पठान भी प्रभावित नहीं कर पाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. यदि गंभीर फिट हो जाते हैं तो फिर टीम का दारोमदार उन पर और कैलिस पर टिका रहेगा.
जहां तक समरसेट का सवाल है तो उसकी टीम ने इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया और प्रत्येक मैच में सुधरा प्रदर्शन करके मुख्य ड्रा में जगह बनाई. उसके बल्लेबाज पीटर ट्रेगो और रोएल्फ वान डर मर्व अच्छी फार्म में हैं. इसके अलावा उसके गेंदबाजों वान डर मर्व, मैक्स वालेर, मुरली कार्तिक और अरुल सुपैया ने अच्छा खेल दिखाया है.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, September 25, 2011, 10:15