Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 17:53

हैदराबाद : पिछले दोनों टेस्ट चार दिन के भीतर ही खत्म होने के कारण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पांचवें दिन भारतीय पिचों पर खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन आज उन्होंने यहां टेस्ट मैच की पिच पर अभ्यास किया। पहले टेस्ट में पांचवें दिन सिर्फ नौ ही ओवर फेंकने की जरूरत पड़ी जबकि दूसरा टेस्ट साढे तीन दिन के भीतर खत्म हो गया।
हैदराबाद में अपने आखिरी अभ्यास सत्र में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्पिनरों के सामने खेलने का अभ्यास किया। दिलचस्प बात यह थी कि शीषर्क्रम के कुछ बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की विकेट पर बल्लेबाजी की। कप्तान माइकल क्लार्क ने नाथन लियोन, जेवियर डोहर्टी और स्टीव स्मिथ का सामना किया।
मुख्य कोच मिकी आर्थर ने इस खास अभ्यास सत्र के बारे में कहा,‘‘हम पांचवें दिन की विकेट पर अभ्यास करना चाहते थे। वाटसन और क्लार्क शीर्ष आठ बल्लेबाजों में से हैं जिन्हें यहां खेलने का अनुभव है। पांचवें दिन बल्लेबाजों को जितना अभ्यास मिले, उनके कैरियर के लिये उतना ही अच्छा होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें। जब भी भारतीय टीम आस्ट्रेलिया आती है तो हम वाका (पर्थ) पर उनके खिलाफ खेलते हैं। हमारे बल्लेबाज अभी युवा हैं और पांचवें दिन बल्लेबाजी करने का अनुभव उन्हें होना चाहिये।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 17:52