हार के लिए फिर बल्लेबाजी का बहाना - Zee News हिंदी

हार के लिए फिर बल्लेबाजी का बहाना

सिडनी  : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच में  यहां आस्ट्रेलिया के हाथों 87 रन से हार के लिये बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे इस पर विस्तार से बताने की जरूरत नहीं है। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। ऐसा लगता है कि मैच जीतने के लिये हमें अपनी विरोधी टीमों को 200 रन से कम स्कोर पर आउट करना होगा।’

 

उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत है। हम अच्छी फार्म में नहीं हैं इसलिए बल्लेबाजों पर रन बनाने का दबाव है। सातवें, आठवें और नौंवे नंबर के बल्लेबाज को 30वें ओवर तक ही क्रीज पर उतरना पड़ रहा है। बीस ओवर के बाद हमारे पांच विकेट निकल गये थे। हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।’

 

धोनी ने कहा कि वह चाहते हैं कि जिस बल्लेबाज ने क्रीज पर पांव जमा लिया है वह उसका अधिक से अधिक फायदा उठाये। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी एक पर उंगली उठाने में विश्वास नहीं करता। जिस विकेट पर तेजी और उछाल थी उसमें आपको अधिक समय की जरूरत थी। जो बल्लेबाज जम गया था उसे उसका फायदा उठाना चाहिए था क्योंकि हम सभी अच्छी फार्म में नहीं हैं। गौतम गंभीर ने दो मैचों में ऐसा किया और हमारा प्रदर्शन उनमें अच्छा रहा।’

 

वहीं भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ  खेले गये मैच में अंपायरिंग के स्तर पर उंगली उठायी और कहा कि दो फैसले भारत के पक्ष में जाने चाहिए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 20:14

comments powered by Disqus